Ind vs Aus: Rishabh Pant should be able to bat on Day 5, started practice in nets | Oneindia Sports

2021-01-10 67

wicketkeeper-batsman Rishabh Pant's elbow injury is not serious and he will probably be available when India bat to save the Test match. Both players underwent scans after being hit by short balls from Australian pacers on third day of the Test match. All-rounder Ravindra Jadeja has been ruled out of the match due to injury and wicketkeeper batsman Rishabh Pant also does not look fully fit. However, talk about Pant, he does not have a fracture and he can get down to bat.

रतीय टीम के आगे फिलहाल विशाल लक्ष्य का पीछा करना और पांचवें दिन को पूरा खेलना जैसी चुनौतियां तो है ही, इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी मुश्किल उनके दो मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना है। जी हां, टीम को इस वक्त अपने बल्लेबाजों से उम्मीदें हैं लेकिन उसके मुख्य ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो चुके हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि बात करें पंत की तो उन्हें फ्रैक्चर नहीं है और वे बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।

#IndvsAus #3rdTest #RishabhPant